PHC चमरूपुर में आयोजित आरोग्य मेला में डाक्टर नदारद,फार्मासिस्ट ने देखे मरीज

कौशाम्बी,

PHC चमरूपुर में आयोजित आरोग्य मेला में डाक्टर नदारद,फार्मासिस्ट ने देखे मरीज,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन की गरीबों को स्वास्थ्य योजना का लाभ देने की मंशा पर स्वास्थ्य विभाग पलीता लगा रहा है,शासन के निर्देश एवम CMO के आदेश पर जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य मेला लगाया जाता है,जिसमे क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए परामर्श एवम दवाइया उपलब्ध होती है।लेकिन जिले के डाक्टर है की लापरवाही से बाज नहीं आ रहे है और मरीजों को PHC में फार्मासिस्ट ही देखते है और दवाइया देते है।मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के चमरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहा डॉक्टर सुधीर कुमार वर्मा तैनात है,रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में डाक्टर पहुंचे ही नही,डाक्टर के स्वास्थ्य केंद्र पर नही पहुंचने पर फार्मासिस्ट राजेंद्र सिंह ने ही मरीजों को देखकर दवा दी। दोपहर में PHC में एक भी मरीज नही दिखाई पड़े ,फार्मासिस्ट ने बताया कि ओपीडी में कुल मरीज चौदह मरीज ही आए lइनमें सात मरीज खांसी, जुकाम और पांच मरीज बुखार के थे, जबकि दो मरीज जोड़ों में दर्द से परेशान थे। एक को आंख में दिक्कत थी,सभी को दवाई दी गई। एलटी अब्दुल वहीद खान ने किसी भी मरीज का ब्लड सैंपल नही लिया PHC चमरूपुर में आयोजित हुआ आरोग्य मेला फार्मासिस्ट के भरोसे रहा।इस दौरान फार्मासिस्ट राजेंद्र सिंह ,स्टाफ नर्स विजय लक्ष्मी उपाध्याय व प्रमोदनि देवी, एलटी अब्दुल वहीद खान व चौकीदार छंगू लाल मौजूद रहे l

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor