ताजिया निकालने को लेकर विवाद की स्थिति,प्रशासन समझाने में जुटा

कौशाम्बी,

ताजिया निकालने को लेकर विवाद की स्थिति,प्रशासन समझाने में जुटा,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कशिया में ताजिया निकालने के लिए विवाद ले स्थिति बनी हुई है,विवाद को सुलझाने के लिए SDM चायल, सीओ सिराथू,ट्रेनी सीओ और ईओ भरवारी पहुंचे और लोगो से बात की,लेकिन ग्रामीण किसी भी हाल में मानने को तैयार नहीं दिख रहे है।मामला कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पूर्व का है जहा सैंकड़ों वर्षो से जिले की सबसे बड़ी ताजिया शेरगढ़, पुरवा और कसिया से निकाली जाती है,यह परंपरा वर्षो से चली आ रही है,ताजिया की लंबाई अधिक होने के चलते प्रत्येक वर्ष रास्ते में पड़ने वाली बिजली की तारो को बिजली के खंभे से सम्बंधित विभाग द्वारा उतार दिया जाता था।

आपको बताते चले कि अगस्त 2019 में रास्ता बदलने को लेकर डीएम, ताजियादार और ग्रमीणों सहित सभी अधिकारियों ने पहल की और रास्ता बदल दिया गया,वही तीन वर्ष बाद अब ताजिया निकालने को लेकर एक बार फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है। इस वर्ष भी ताजिया को निकालने को लेकर प्रशासन ने बुधवार को ग्रामीण एवम संभ्रांत लोगो के साथ बैठक की और ताजिया की लंबाई को कम कर निकालने को लेकर आपसी सहमति बनी।लेकिन गुरुवार को मुस्लिम समुदाय के लोग ताजिया की लंबाई को लेकर असहमति जताते हुए एकत्रित हो गए।SDM चायल मनीष यादव, सीओ ,सीओ ट्रेनी एवम कोखराज थाना प्रभारी अवधेश विश्वकर्मा एवम ईओ भरवारी गिरीश चंद्र मामले को निपटाने पहुंचे और ताजियादरों से बात किया , ताजियादर को छोड़ स्थानीय लोग ताजिया छोटी करने के पक्ष में नहीं है वहीं दूसरी दृष्टि से देखें तो मामले का हल नहीं निकल पाया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor