कौशाम्बी,
डीएम एसपी सिराथू में तहसील दिवस पर शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिए निर्देश,
यूपी सरकार के आदेश पर पूरे प्रदेश में प्रत्येक तहसीलों पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो की समस्यायों के निस्तारण के लिए तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है।तहसील दिवस पर उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में समस्यायों को सुना जाता है लेकिन समस्याओं का हल नहीं हों पाता,जिससे प्रत्येक तहसील दिवस पर वही शिकायत दोबारा आ जाती है और लोगो की भीड़ और समस्यायों की संख्या बढ़ती ही जाती है।अधिकारियों की लापरवाही के चलते समाधान दिवस अब मात्र लोगो की भीड़ एकत्रित करने के लिए ही रह गया है।इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीणा ने तहसील सिराथू में आम-जन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 105 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 05 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।