कड़ा धाम में गंदे पानी भरे रास्ते में लेटकर परिक्रमा करने को मजबूर श्रद्धालु,जिम्मेदार मूकदर्शक

कौशाम्बी,

कड़ा धाम में गंदे पानी भरे रास्ते में लेटकर परिक्रमा करने को मजबूर श्रद्धालु,जिम्मेदार मूकदर्शक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पंचायत दारा नगर कड़ा के विकास के लिए सरकार ने करोड़ों की रकम भेजी है, लेकिन विकास के नाम पर मिली रकम में जमकर धांधली हुई है, जिससे नगर क्षेत्र में विकास नहीं हो सका है।कड़ा धाम स्थित माता शीतला के मंदिर जाने वाले रास्ते पर जलभराव होने से श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है, हल्की बारिश में पूरी सड़क जलमग्न होकर तालाब का रूप ले लेती है ।नगर के विकास के नाम पर करोड़ों की रकम खर्च किए जाने के बाद जल निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इसी रास्ते पर लेटकर श्रद्धालु माता की परिक्रमा करते हैं ,गंदा पानी में लेट कर माता शीतला की परिक्रमा करने को श्रद्धालु मजबूर है और जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor