बसेढी गांव की सड़क बनी तालाब,ग्रामीणों की गंभीर समस्या का सांसद,विधायक और अधिकारी नही कर सके निवारण

कौशाम्बी,

बसेढी गांव की सड़क बनी तालाब,ग्रामीणों की गंभीर समस्या का सांसद,विधायक और अधिकारी नही कर सके निवारण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मूरतगंज बिकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा बसेढी की सड़क तालाब बन गई है,गांव जाने के रास्ते में पानी भरा रहता है ,जिससे सड़क पर लोगों को आवागमन में दिक्कतें होती हैं, कई बार ग्रामीणों ने सांसद, विधायक से लेकर अधिकारियों तक सड़क की दुर्दशा की बात कही, लेकिन ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या पर सांसद, विधायक और अधिकारी सड़क नहीं बनवा सके। जिससे ग्रामीणों के बीच सांसद, विधायक के प्रति जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है।विकास की लंबी चौड़ी बात करने वाले जिम्मेदार सड़क की मरम्मत भूल गए बसेड़ी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 2 साल से सड़क तलाब में तब्दील हो चुकी हैं, मुख्य रास्ते मे घुटनो बराबर पानी हमेशा रोड पर भरा रहता है, जिससे आए दिन ग्रामीणों को मुसीबत सामना करना पड़ता है, वहाँ के लोग जाए तो जाए किधर से मजबूरी में उसी तालाब में तब्दील सड़क से घुटने भर पानी भरे होने के कारण उसी रास्ते से होकर ग्रामीण गुजरते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor