circle समाचार की खबर का असर,नगर पालिका भरवारी के कर्मचारियों ने शुरू की सफाई,दवा का किया छिड़काव

कौशाम्बी,

circle समाचार की खबर का असर,नगर पालिका भरवारी के कर्मचारियों ने शुरू की सफाई,दवा का किया छिड़काव,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में बारिश के बाद रुके हुए पानी और उसमे पल रहे मच्छरों से बुखार और डेंगू से लोग बीमार हो गए है,कस्बे के केशव नगर और एन डी कालोनी में एक बच्चे सहित 3 लोग डेंगू बुखार से पीड़ित है,जिनमे से दो लोगो कानप्रयागराज में इलाज चल रहा है,circle समाचार ने इसकी खबर को प्रकाशित किया तो नगर पालिका प्रशासन ने कर्मचारियों को साफ सफाई और दवा के छिड़काव का आदेश दिया।

नगर पालिका परिषद के प्रशासक दीपेंद्र यादव एवं अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र के आदेश के बाद केशव नगर और एन डी कालोनी में कर्मचारियों ने वृहद सफाई अभियान चलाकर नालियों की सफाई की और एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया।अधिशाषी अधिकारी ने बताया की बारिश के बाद रुके हुए पानी और घरों की छतों पर कबाड़,टायर आदि जगहों पर डेंगू के मच्छर पनपते है,उन्होंने से कस्बे के लोगो से साफ सफाई रखने की अपील की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor