भरवारी में डेंगू पीड़ित मोहल्ले में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, महज खानापूर्ति कर वापस लौटी,लोगो में आक्रोश

कौशाम्बी,

भरवारी में डेंगू पीड़ित मोहल्ले में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, महज खानापूर्ति कर वापस लौटी,लोगो में आक्रोश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर और एनडी कालोनी में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है,बीमार लोगो के घरों में इलाज और ब्लड सैंपल लेने के लिए पहुंची डाक्टरों की टीम सिर्फ खाना पूर्ति करके वापस चली गई, मोहल्ले के लोगो ने बताया कि पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्दी जल्दी चेकअप करके गर्मी का बहाना बनाकर निकल गई l

नगर पालिका भरवारी के केशव नगर में दोपहर बारह बजे सीएचसी सिराथू, सीएचसी मूरतगंज की स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची, मोहल्ले में पहुंचने के बाद टीम ने मोहल्ले के कई लोगों का ब्लड सैंपल लिया, पीड़ित के घरवालों के सिवाय मोहल्ले में रहने वाले लोगो की तीन से चार लोगो का चेकअप, ब्लड सैंपल लेकर टीम जल्द ही वापस जानें लगी तो लोगो ने रोक लिया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जाते जाते मोहल्ले में जिनके घरों में कूलर बाहर की तरफ़ से लगे थे,उनमें से जमा हुआ पानी बाहर निकलवाया और उन घरों में रहे लोगो को टीम ने बताया कि कूलर से पानी हफ्ते के एक बार जरूर बदल दिया करे , जिससे उनमें मच्छर पैदा न होने पाएं  और सभी लोग बीमारी से बचे रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor