कौशाम्बी जिला अस्पताल के बाहर पड़ा मरीज,रेफर करने के बाद भी इलाज नहीं कराने का आरोप

कौशाम्बी,

जिला अस्पताल के बाहर पड़ा मरीज,रेफर करने के बाद भी इलाज नहीं कराने का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिला अस्पताल में कर्मचारियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है,सोमवार को गर्भवती महिला को स्ट्रेचर नही दिए जाने के बाद अपने कंधे पर पति द्वारा अपनी पत्नी को महिला वार्ड पहुंचने का मामला अभी शांत भी नही हुआ की एक और मामला सामने आया है,जहा जिला अस्पताल परिसर में एक युवक गंभीर हालत में पड़ा आकर रहा है लेकिन जिम्मेदार नहीं पसीज रहे है।

पीड़ित युवक का आरोप है की परिजनों ने उसे मारा पीटा और जला दिया है,उसे डेढ़ साल से मारपीट कर घर में बंद करके रखा गया है। किसी प्रकार डेढ़ साल बाद डायल 112 को फोन किया तो उसे जिला अस्पताल लाया गया है,लेकिन डाक्टर ने इलाज करने के बजाय उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है, लेकिन उसे उसके परिजन इलाज के लिए नही ले जा रहे हैं।

मामला मंझनपुर जिला अस्पताल का है जहा मंझनपुर के रहने वाले सलमान ने अपने भाईयो,बहन और पत्नी पर मारपीट करने,उसे जलाने का आरोप लगाया है,सलमान का कहना है की उसे डेढ़ साल से घर पर मारपीट कर बंद कर रखा गया है,किसी तरह से 112 पुलिस को फोन किया तो पुलिस इलाज के लिए ले आई, यहां इलाज करने के बजाए डाक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया है,लेकिन उसे प्रयागराज भेजा नही जा रहा है।सभी लोग उसका इलाज नहीं करा रहे है और मार देना चाहते है।

वही सलमान की पत्नी शहनूर ने बताया की सलमान के भाईयो ने उसी मारा पीटा है,उसका खून सूख गया है ,रुपया नही होने के कारण उनका इलाज नहीं करा पा रहे है,डाक्टर ने प्रयागराज स्वरूप रानी अस्पताल रेफर किया है,सभी डाक्टर बाहर की दवाइया लिखते है,उनके पास रुपया नही है जिससे वह इलाज करा नही पाएंगे इसीलिए प्रयागराज नही ले जा रहे है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor