जल जमाव से किसानों की फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा एवं नाला निर्माण की सकिपा नेता ने उठाई मांग

कौशाम्बी,

जल जमाव से किसानों की फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा एवं नाला निर्माण की सकिपा नेता ने उठाई मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने भारी बारिश से सैकड़ों बीघा खेतो में जल जमाव होने से किसानों की फसलों के हुए नुकसान के मुआवजे एवं जल निकासी की समस्या के स्थाई समाधान के लिए पक्के नाले के निर्माण की मांग की है। शुक्रवार को ग्राम गंभीरा पूर्व, जगधा, खनवारी, नादीन का पूरवा, अदमापुर के बीच कई सैकड़ा बीघा जमीन के जलमग्न होने से किसानों की फसलों के हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जलमग्न खेतो में घुसकर फसलों के नुकसान का स्थलीय जायजा लिया और पीड़ित किसानों से मुलाकात की।

इस अवसर पर किसानों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि पूर्व वर्ष में मैने इस संबंध मे जिला पंचायत की सदन में इस मामले को उठाया था और ज्ञापन देकर जिला प्रशासन को संज्ञानित कराया था। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि पूर्व वर्ष में ही मेरे द्वारा पक्के नाले के निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी लेकिन प्रशासन की उदासीनता के चलते आज तक कोई पहल नहीं हो पाई।

आगे कहा कि शासन प्रशासन से मैं व्यक्तिगत स्तर पर अपील करता हूं कि जलमग्न फसलों का सीघ्र सर्वे कराकर संबंधित पीड़ित किसानो को समुचित मुआवजा दिया जाए एवं पक्का नाला निर्माण कराकर स्थाई रूप से इस समस्या का समाधान कराया जाए।

इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि इस समस्या के चलते हर साल कई गांवों के सैकड़ों किसानों की खरीफ की फसल खराब हो जाती है और जल जमाव होने के कारण किसान रबी की फसलों की भी बुवाई नहीं कर पाते जिसके चलते उनके परिवार को भरण पोषण की समस्या होती है। कहा कि पक्के नाले के बन जाने से यह समस्या स्थाई रूप से खत्म हो जाएगी और किसानों की फसलों का बचाव होगा। आगे कहा है कि जिला एवं तहसील प्रशासन सीघ्र सर्वे कराकर पीड़ित किसानो को समुचित मुआवजा नहीं प्रदान करता और पक्के नाले का निर्माण नहीं कराता तो समर्थ किसान पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आंदोलन करने को विवश होंगे। इस मौके पर अजय सोनी के साथ फूलचंद्र लोधी, बिंदलेश कुमार, मुन्नीलाल गौतम, पवन कुमार, रामराज यादव, अशोक सरोज आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor