भरवारी नगर पालिका का मतदान केंद्र दूर बनाए जाने की कस्बाइयो ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

कौशाम्बी,

भरवारी नगर पालिका का मतदान केंद्र दूर बनाए जाने की कस्बाइयो ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है,मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य भी शुरू किया जा चुका है,सभी वार्डो में मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए BLO की ड्यूटी लगाई जा चुकी है,मतदान बूथ भी निर्धारित कर दिए गए है,लेकिन लोगो की सुविधा को देखते हुए मतदान केंद्रों के निर्धारण में नगर पालिका द्वारा नही किया किया गया जिसके चलते नगर निकाय चुनाव में कस्बे की महिलाओं को असुविधा होगी।जिसकी शिकायत कस्बे के लोगो ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से की है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर (पूर्व में वार्ड नंबर 07 नेहरू नगर)और वार्ड नंबर 15 देहदानी रमाशंकर नगर(पूर्व में वार्ड नंबर 10 इंदिरा नगर) के मतदाताओं का मतदान बूथ दो किलोमीटर से भी अधिक दूर बना दिया गया है जिससे लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।जिसकी शिकायत लोगो ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से की है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के नेहरू नगर वार्ड के लोगो का मतदान बूथ प्राइमरी स्कूप चमंधा एवम इंदिरा नगर वार्ड का मतदान बूथ प्राइमरी स्कूल सिंघिया बनाया गया है,यह दोनो बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में है ,इससे पूर्व नगर निकाय के चुनाव में दोनो वार्डो के बूथ कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कालेज नया बाजार भरवारी को बनाया जाता रहा है,मतदान बूथ दो किलोमीटर दूर बनाए जाने से महिला मतदाताओं को  ग्रामीण क्षेत्र में मतदान किए जाने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा और कस्बे की महिला मतदाता मतदान करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में नहीं जाएगी,जिससे मतदान प्रतिशत में भी कमी आयेगी।

जिसकी लिखित शिकायत कस्बे के सैकड़ो लोगो ने सहायक निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार गुप्ता से की है।सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बूथ में संशोधन कराए जाने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता किए जाने की बात कही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor