कोखराज ग्राम सभा में बिना काम कराए निकाल लिए रुपए,ग्रामीणों की शिकायत के बाद हुई जांच में हुआ खुलासा

कौशाम्बी,

कोखराज ग्राम सभा में बिना काम कराए निकाल लिए रुपए,ग्रामीणों की शिकायत के बाद हुई जांच में हुआ खुलासा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सिराथू ब्लॉक के कोखराज गांव के जिम्मेदारों ने बिना काम कराए ही रुपए निकाल लिए गए।गांव में काम भी नहीं कराया गया और प्रधान और सचिव ने गांव को गोल्डन स्मार्ट गांव भी बता दिया,शिकायत हुई तो अधिकारी भी अचंभित हो गए। ऑडिट के दौरान खुलासा हुआ तो हड़कंप मच गया।

कोखराज ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों के नाम पर प्रधान व सचिव ने लाखों रुपये की जमकर बंदरबाट की है। गांव को गोल्डन स्मार्ट गांव भी घोषित किया गया है, शिकायत के बाद एडीओ पंचायत जांच करने गए तो हैरान रह गए। जांच में खुलासा हुआ कि पिछले पंचवर्षीय में पूर्व में ही किए गए कार्यों को ही दिखाकर पूरी धनराशि निकाल ली गई है।

कोखराज ग्राम सभा में मनरेगा के तहत हुए नए कार्यों की जांच की गई तो पता चला कि नाली, खंड़जा, इंटरलॉकिंग में ग्राम प्रधान व सचिव की मिलीभगत से गांव में सिर्फ नाम मात्र का ही कार्य हुआ है। एडीओ से ग्रामीणों ने शिकायत की कि मनरेगा में काम तो किया लेकिन आज तक उन्हें उसका भुगतान नहीं मिला। इससे पहले भी मनरेगा के तहत 29 जून 2022 को ऑडिट टीम के मनोज सिंह जांच की थी। इसके बावजूद प्रधान व सचिव के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई।

मनबढ़ ग्राम प्रधान और सचिव की कार्यप्रणाली पर ग्रामीणों ने उंगली उठाते हुए अधिकारियों से कार्यवाई करने की गुहार लगाई है।वही प्रशासन द्वारा कार्यवाई नही किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor