मतदान केंद्र दूर बनाए जाने से नाराज लोगो ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

कौशाम्बी,

मतदान केंद्र दूर बनाए जाने से नाराज लोगो ने सहायक निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में वार्ड नंबर 17 सरजू दास नगर और वार्ड नंबर 23 ए पी जे अब्दुल कलाम आजाद नगर का मतदान केंद्र दूर बनाए जाने से मतदाताओं में आक्रोश है।पूर्व में पुलिस चौकी के पास पानी टंकी में मतदान केंद्र बनाया जाता रहा है,जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ जाता था और उत्साहित होकर मतदाता मतदान करते थे , नगर पालिका बनाए जाने के बाद मतदान केंद्र का निर्धारण पुनः किया गया हैं।

नए मतदान केंद्र की दूरी वार्ड से लगभग दो किलोमीटर से भी अधिक दूर है, मतदान केेंद्र के बीच में रेलवे फाटक पड़ने से महिला एवम बुजुर्ग मतदाताओं को आने-जाने में दिक्कतें होंगी और दुर्घटना की भी संभावना बनी रहेगी, जिससे मतदान का प्रतिशत भी कम होने की संभावनाएं हैं। जिसके लिए मतदान केंद्र में परिवर्तन की मांग को लेकर पूर्व सभासद मुस्ताक अहमद ने सोमवार को नगर पालिका परिषद में सहायक निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार गुप्ता एवम ईओ को शिकायती पत्र देते हुए मतदान बूूूथ को बदलने की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor