कौशाम्बी
नगर पालिका भरवारी में ठेकेदारो की मनमानी,लाखो की लागत से बनाया पंप हाऊस हुआ दुर्दशा का शिकार,पानी के लिए अभी तरस रहे ग्रामीण,
यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में शामिल हुए गावों में ग्रामीण अभी भी विकास से कोसों दूर है,जा पालिका परिषद भरवारी में काम करने वाले ठेकेदारो की मनमानी देखते ही बनती है,जिसका खामियाजा क्षेत्र के निवासियों को भुगतना पड़ता है,ठेकेदार इतने मनबढ़ है की टेंडर लेने के बाद अपनी मनमर्जी से काम करते है और अपना भुगतान करा लेते है,काम कैसा हुआ इसको देखने वाला कोई नहीं है जिसके चलते ठेकेदार लूट खसोट कर एक सफेदपोश नेता को कमीशन देकर अपना भुगतान नगर पालिका से करवा लेते है लेकिन जनता की समस्या जस की तस बनी हुई है।
मामला नगर पालिका के वार्ड नंबर तीन गौतम बुद्ध नगर का है जहा 2019 में 15 वे वित्त से पेयजल आपूर्ति हेतु पंप हाऊस और पाइप लाइन बिछाने का टेंडर हुआ जिसकी लागत सरकारी अकड़ो में लगभग 45 लाख रुपए दर्ज है lटेंडर प्रक्रिया शुरू होते ही ठेकेदार ने टेंडर अपने नाम लिया और कार्य करवाना सुरु किया पंप हाऊस तैयार हो गया, पाइप लाइन भी बिछाई गई l पाइप लाइन सिर्फ नाम की बिछाई गई और पंप हाऊस 2019 से 2022 तक तीन वर्षो में आज तक पानी नही दे सका और बदहाल होकर दुर्दशा का शिकार हो गया l
वार्ड के लोगों ने बताया कि जब से पंप हाऊस तैयार हुआ आज तक इसको चलते हुए नहीं देखा, चार पांच पाइप बिछा कर ठेकेदार भाग गया,ग्रामीणों को भरोसा था कि अब नगर प्रशासन पानी सप्लाई करवाएगा lलेकिन आज तीन वर्ष बीत चुके हैं, न नगर प्रशासन ध्यान दें रहा है और न ही कोई जन प्रतिनिधि।ग्रामीणों ने बताया कि कई बार ईओ को लिखित शिकायत किया गया लेकिन आज तक पानी सप्लाई नहीं सुरु हो सकी l
वही ग्रामीणों की समस्या के संबंध में ईओ गिरिश चंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंप हाऊस में बिजली कनेक्शन के लिए, बिजली विभाग को पत्र भेज दिया गया है, जल्द ही बिजली कनेक्शन होते ही पानी सप्लाई सुरू हो जायेगी, ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने में गोलमाल किया होगा तो जांच कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी l