कौशाम्बी में बिजली विभाग के थाने पर 1534 मुकदमों का बोझ, इंस्पेक्टर, एसआई प्रयागराज से संबद्ध, कैसे होगा निस्तारण 

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में बिजली विभाग के थाने पर 1534 मुकदमों का बोझ, इंस्पेक्टर, एसआई प्रयागराज से संबद्ध, कैसे होगा निस्तारण ,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों के निस्तारण के लिए खोले गए जिले के एकमात्र बिजली थाने के जिम्मेदार लम्बित विवेचनाओ के बोझ से परेशान हैं l बिजली थाना में महज एक इंस्पेक्टर और एक एसआई की तैनाती है, लेकिन प्रयागराज में मुकदमें निस्तारण के लिए दोनों को सितम्बर माह से प्रयागराज संबद्ध कर दिया है, जिसके चलते बिजली थाने में 1534 लम्बित मुकदमें निस्तारण की बाट जोह रहे हैं l

शासन ने बिजली से जुड़े मामलों के निस्तारण के लिए वर्ष 2019 में भरवारी कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र भरवारी में बिजली थाना की स्थापना की थी l इस थाने में अब तक 2769 मुकदमें बिजली चोरी के दर्ज कराए जा चुके हैं l जिनमे निस्तारण का जिम्मा एक इंस्पेक्टर और एसआई पर है , तमाम प्रयास के बाद अभि तक 1534 मामलों की विवेचना लंबित है l प्रयागराज में बिजली थाना के सारे मुकदमें निस्तारण करने के लिए इंस्पेक्टर और दरोगा को प्रयागराज थाना सितम्बर माह में संबद्ध कर दिया गया है, जिसके कारण मुकदमों का निस्तारण रुक गया है l

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor