उर्वरक की कालाबाजारी, नकली उर्वरक बिक्री एवं अधिक दामों पर बिक्री को लेकर सकिपा ने जताया आक्रोश

कौशाम्बी,

उर्वरक की कालाबाजारी, नकली उर्वरक बिक्री एवं अधिक दामों पर बिक्री को लेकर सकिपा ने जताया आक्रोश,

समर्थ किसान पार्टी ने जिले भर में निर्धारित दाम से अधिक दामों में हो रही उर्वरक की बिक्री, नकली उर्वरक बिक्री एवं उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर आक्रोश जाहिर किया है। साथ ही ऐसा करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने पिछले दिनों उप कृषि निदेशक कौशांबी उदयभान गौतम से मुलाकात कर उर्वरक की कालाबाजारी, नकली उर्वरक की बिक्री एवं निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करने वालों पर समुचित कार्यवाही करने की मांग की थी जिसपर उन्होंने जल्द ही समुचित कार्यवाही का करने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके करीब सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी कोई विभागीय कार्यवाही नही हुई और जिलेभर में खुलेआम उर्वरक की कालाबाजारी, नकली उर्वरक की बिक्री एवं अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री जारी है जिसे लेकर समर्थ किसान पार्टी अक्रोशित है।

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने किसानो की शिकायत पर ग्राम बड़नपुर घाटमपुर स्थित इफको आई एफ एफ डी सी केंद्र भ्रमण कर स्थलीय जायजा लिया। मौके पर मौजूद रहे किसानो से अजय सोनी द्वारा पूंछने पर उर्वरक के अधिक दामों बिक्री करने की बात सच निकली। दुकानदार प्रति बोरी अधिक दाम पर उर्वरक की बिक्री करते पाया गया।

मौके पर से ही अजय सोनी ने इस बात की शिकायत जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम से की। जिसपर संबंधित अधिकारी ने तत्काल उक्त सेंटर की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। इस पर अजय सोनी ने विभागीय अधिकारी से पूरे जिले भर में उर्वरक बिक्री में अधिक दाम वसूलने, नकली उर्वरक की बिक्री एवं उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर पर सीधे प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि पूरे जिले में उर्वरक की दुकानों में उर्वरक की कालाबाजारी ही रही है, नकली उर्वरक की बिक्री खुलेआम हो रही है और निर्धरित मूल्य से अधिक मूल्य पर किसानो को उर्वरक बेंचा जा रहा है जिससे किसानो का शोषण हो रहा है और खेतों की मिट्टी भी खराब हो रही है।

समर्थ किसान पार्टी ने इन मुद्दों को लेकर संबंधित विभाग से जल्द समुचित कार्यवाही एवं छापामारी करने की मांग की है। इस अवसर पर वीरेंद्र तिवारी, नरेंद्र पटेल, मुन्ना पटेल, घसीटे सरोज आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor