कौशाम्बी,
नगर पंचायत दारानगर में भ्रष्टाचार की नाली,नवनिर्मित नाली में नही बहा अभी पानी और नाली ध्वस्त,
यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है जहा आम जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शासन के रूपयो का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है,जिसके चलते शासन का रुपया तो खर्च हो गया लेकिन जनता की समस्या जस की तस बनी हुई है।
मामला नगर पंचायत दरानगर का है जहा के ठेकेदार द्वारा नवनिर्मित भ्रष्टाचार की नाली में एक भी दिन पानी नहीं बहा और नाली ही ध्वस्त हो गई।ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने नाली के नीचे तलहटी में ईट लगाई ही नही और बिना ईट लगाए ही प्लास्टर कर दिया जिससे नाली ध्वस्त हो जाने से नगर के लोगो में आक्रोश है।लोगो का कहना है कि अभी एक महीने पहले ही नाली का निर्माण कराया गया है और नाली ध्वस्त हो गई है।नगर पंचायत दारानगर के शादीपुर के लोगो द्वारा बहुत बार इसकी शिकायत होने के बाद भी अधिकारी मामले का संज्ञान नही ले रहे है।जिससे जनता में आक्रोश है।