कौशाम्बी
एक घंटे से भी कम की बारिश मे ही कोखराज थाना परिसर में भरा लबालब पानी।पानी इतना अधिक भर गया कि थाना परिसर तालाब की तरह दिखने लगा।पुलिस कर्मी के साथ साथ फरियादी भी पानी मे चल कर जाने को मजबूर हो गए।पूरे थाने के अंदर पानी भरा होने के कारण फरियादियों के साथ साथ पुलिस कर्मियों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।