भरवारी में पानी सप्लाई की मोटर जली,मोहल्ले में बढ़ी पानी की किल्लत,कस्बे की आधी आबादी परेशान

कौशाम्बी,

भरवारी में पानी सप्लाई की मोटर जली,मोहल्ले में बढ़ी पानी की किल्लत,कस्बे की आधी आबादी परेशान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के केशव नगर मोहल्ले की पानी सप्लाई की नलकूप की मोटर शुक्रवार को जल गई,नलकूप की मोटर जल जाने से केशव नगर सहित कई मोहल्लों में पानी की किल्लत बढ़ गई,पानी की सप्लाई नहीं होने से भीषण ठंड में मोहल्ले के लोग परेश हो रहे है।

पाली सप्लाई की मोटर जल जाने और मोहल्ले के अधिकतर हैंडपंप खराब हो जाने के चलते लोग परेश हो रहे है।वही नलकूप में मोटर बनाने आए ठेकेदार बिना मोटर निकाले ही वापस चले गए,जिससे अब मोटर बनने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

मोटर जलने और बनाने वाले ठेकेदार द्वारा मोटर नही बनाए जाने पर नगर पालिका के जलकल सुपर वाइजर बृजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि नलकूप परिसर में निर्माण कराने वाले ठेकेदार द्वारा नलकूप परिसर में निर्माण कराया गया लेकिन नलकूप निकालने के लिए पम्प के ऊपर लगाया गया पिलर में लगे हुए गार्डर को केवल रख दिया गया है उसे जाम नही किया गया है,जिसके चलते ठेकेदार पानी सप्लाई की मोटर नही बना पाया है।

उन्होंने बताया की इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor