नगर पालिका भरवारी में जर्जर पानी की टंकी को आधा तोड़कर ठेकेदार गायब,हादसे की संभावना से लोग चिंतित

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में जर्जर पानी की टंकी को आधा तोड़कर ठेकेदार गायब,हादसे की संभावना से लोग चिंतित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 20 केशव नगर में नलकूप में पूर्व में पानी सप्लाई के लिए पानी टंकी बनी हुई थी।यह पानी की टंकी भरवारी में सन् 1967 में जलकल विभाग द्वारा बनवाई गयी थी। जिससे नगर पालिका भरवारी में पीने के पानी की सप्लाई की जाती थी। लगभग बीस वर्ष तक सब कुछ सही चलने के बाद अचानक से पानी की टंकी जगह-जगह से जर्जर हो गयी और नगर पालिका द्वारा इसका इस्तेमाल भी बंद कर दिया गया और लोगों को पम्प हाउस से सप्लाई दी जाने लगी।

चूंकि पानी टंकी के आस पास घनी आबादी है और टंकी के ठीक सामने प्राचीन राधा कृष्ण की मंदिर भी है। इसके चलते लोगों का आवागमन रहता है। स्थानीय लोगों ने इस निस्प्रयोज्य जर्जर पानी टंकी को गिराने के लिए बीते सन् 2018 में नगर पालिका परिषद भरवारी के तत्कालीन ईओ गिरीश चंद्र से कहा था। ईओ ने इसके लिए डीएम को पत्राचार भी किया था। पत्र को संज्ञान में लेकर तत्कालीन डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इस जर्जर पानी की टंकी की जांच कराकर गिरवाने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया था। फिर भी ये जर्जर पानी की टंकी नही गिराई गयी थी।

इसके अलावा  2020-2021 मई में इस जर्जर पानी की टंकी को पूरा गिरवाने के लिए एक लाख 22 हजार रुपए का टेंडर एक चर्चित ठेकेदार ने ले लिया और ठेकेदार द्वारा एक सप्ताह के भीतर इसके ऊपरी हिस्से को गिरा दिया गया। आधी टंकी गिराकर ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर गायब हो गया।

जुलाई 2022 में नगर प्रशासक( एसडीएम) दीपेन्द्र यादव पम्प हाउस में लगे जनरेटर की जांच में पानी टंकी पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने एसडीएम से जर्जर पानी की टंकी गिराये जाने की बात कही। तो एसडीएम ने तत्काल इसे पूरा गिराने का सम्बंधित को आदेश भी दिया। पर बीते 6 माह बीत जाने के बाद भी ये जर्जर पानी की टंकी नही गिराई जा सकी। जिससे मोहल्ले के लोगों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor