आवारा पशुओं की समस्या से किसानो को निजात दिलाने की सकिपा ने प्रशासन से की मांग

कौशाम्बी,

आवारा पशुओं की समस्या से किसानो को निजात दिलाने की सकिपा ने प्रशासन से की मांग,

समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने जिला प्रशासन से किसानो को आवारा पशुओं से निजात दिलाने की मांग की है। अजय सोनी ने गुरुवार को क्षेत्र के कई गांवों जैसे कुंड्रावी, उदहिन खुर्द, कटरा, मोंगरी आदि का भ्रमण किया और किसानो से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान किसानो ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या से जीना हराम है। रात रात भर जागकर खेतों की रखवाली करनी पड़ती है। फिर भी आवारा पशुओं से फसलों का नुकसान नहीं रुक रहा है जिसके चलते फसलें चौपट हों रहीं हैं।

इस अवसर पर किसानो से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जिला एवं तहसील प्रशासन से कई कई बार लिखित ज्ञापन देकर आवारा पशुओं की समस्या से किसानो को निजात दिलाने की मांग की गई है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। आगे कहा कि जिला प्रशासन को चाहिए कि आवारा पशुओं से किसानो को निजात दिलाए। इस सम्बन्ध में अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को नहीं बचाया गया तो किसान भुखमरी के शिकार हो जाएंगे।इस अवसर पर आदित्य तिवारी, देवराज लोधी, राजू यादव, अखिलेश मौर्य, बलजीत सिंह पटेल आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor