कौशाम्बी में प्राइवेट बैंकों में जमा रुपया पाने की आस लगाए गरीब लगा रहे डाकघर में लाइन, गरीबों को लूटने में जुटा डाक विभाग

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में प्राइवेट बैंकों में जमा रुपया पाने की आस लगाए गरीब लगा रहे डाकघर में लाइन, गरीबों को लूटने में जुटा डाक विभाग,

PACL,सहारा,रोजवैली जैसी सैकड़ो प्राइवेट बैंकों में जमा रुपए वापस दिलाने के लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों के कार्यालय में फार्म भरकर जमा करने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी कौशाम्बी कार्यालय में फार्म जमा किया जाने लगा,लेकिन अधिक भीड़ हो जाने के चलते अव्यवस्था होने पर जिले के सभी डाकघरों में फार्म जमा किया जाने लगा।

डाकघर में सभी कागजातो के साथ फार्म जमा करने के लिए डाकघर में भीड़ लगने लगी तो डाकघर में भी गरीबों को लूटने का सिस्टम शुरू हो गया। यहा भी गरीब और परेशान आदमी ठगा जाने लगा,डाकघर भरवारी में कागजातो के लिफाफे की रजिस्ट्री के लिए 50 रुपए लिया जाने लगा जबकि, मात्र 36 रुपए की रशीद ही दी जा रही है।जो इसका विरोध करता है उसे पीछे धकेल दिया जाता है,पहले ही प्राइवेट बैंकों की गलत नीतियों से लूटे हुए गरीबों को अब डाक विभाग भी लूटने से बाज नहीं आ रहा है।

मामला कौशाम्बी जनपद के भरवारी डाकघर का है जहा सुबह से ही गरीबों की लंबी लाइन लग जाती है,लोग सुबह से ही लंबी लाइन में लगे हुए दिखाई पड़ने लगते है,लोगो की लंबी लाइन सड़क तक लग जाती है,और फार्म जमा करने वाले गरीब परेशान लोगो को लूटने के लिए डाकघर के कर्मचारी शुरू हो जाते है,डाकघर के कर्मचारी गरीब,किसान और परेशान महिलाओ , वृद्धों से 36 रुपए के रजिस्ट्री शुल्क की बजाय 50 रुपए वसूले लगे है,जो शिकायत अथवा विरोध करता है उसे पीछे से फिर लाइन लगाना पड़ता है,जिसके चलते लोग मजबूरन डाकघर कर्मी को 36 के बजाय 50 रुपए देते है और फार्म जमाकर रुपए पाने की आस में घर चले जाते है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor