ठेकेदार की मनमानी और मानक के विपरीत सड़क निर्माण पर बिफरे ग्रामीण,प्रदर्शन कर जताया विरोध

कौशाम्बी,

ठेकेदार की मनमानी और मानक के विपरीत सड़क निर्माण पर बिफरे ग्रामीण,प्रदर्शन कर जताया विरोध,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के चमन्धा में PWD ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है,ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार सड़क निर्माण मानक के विपरीत कर रहा है और जितना सड़क का टेंडर है उससे कम सड़क का निर्माण किया जा रहा है,ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर ठेकेदार का मुंशी रूपयो की मांग करता है,जिससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर के चमन्धा में बारिश में सड़क पर पानी भर जाता था,समस्याओं को लेकर विधानसभा चुनाव से पूर्व ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था,और भाजपा के विधायक और सांसद के आने पर रोक लगा दी थी,ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद नगर पालिका से इसका टेंडर किया गया और पानी भर जाने वाली जगह पर सीसी सड़क का निर्माण करा दिया गया,उसके बाद अब PWD विभाग द्वारा डामर रोड का निर्माण चल रहा है,डामर रोड बनाने वाले ठेकेदार के कर्मचारी निर्माण में मनमानी कर रहे है,मनमानी के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि सड़क का निर्माण जिस स्थान से होना चाहिए वहा से ठेकेदार निर्माण नही करवा रहा है जिससे समस्या जस की तस बनी रहेगी।वही ठेकेदार के मुंशी का कहना है कि ठेकेदार डिप्टी सीएम के रिश्तेदार है और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुशवाहा के भाई है, जितना ठेकेदार कहते है उतना ही निर्माण कराया जाता है।बाकी जिसको जहा शिकायत करना हो कर सकता है उनका कुछ भी बिगड़ने वाला नही है।

इस मामले सहायक अभियंता PWD उमेश कुमार ने बताया कि जितना टेंडर है उतना ही ठेकेदार द्वारा निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन जिस स्थान से बनाना चाहिए वहा से नही बनाया जा रहा है पूछने पर उन्होंने कहा कि सड़क कुछ स्थानों पर अधिक बना दी गई है,जिससे यहां पर कम निर्माण किया जा रहा है।सहायक अभियंता उमेश कुमार ने कहा कि जैसी सड़क बन रही है वह सही है,उन्हे ग्रामीणों की समस्या से कोई लेना देना नही है।जबकि सड़क निर्माण के स्थान पर पुलिया का निर्माण करा दिया गया था,लेकिन सड़क का निर्माण उस स्थान से नही शुरू किया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor