बिजली विभाग ने काट दी भरवारी के बड़ी कुटी मंदिर की बिजली,अंधेरे में डूबा मंदिर परिसर,श्रद्धालु परेशान

कौशाम्बी,

बिजली विभाग ने काट दी भरवारी के बड़ी कुटी मंदिर की बिजली,अंधेरे में डूबा मंदिर परिसर,श्रद्धालु परेशान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एक हफ्ते पहले नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित बड़ी कुटी मंदिर की बिजली बिल बकाया होने पर बिजली काट दी,बिजली काटे जाने से पूरे मंदिर परिसर में अंधेरा छा गया ।अंधेरा होने से मंदिर में पूजा करने जाने वाले लोगो को समस्या होने लगी है लोगो में बिजली विभाग और प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड स्थित बड़ी कुटी मंदिर की बिजली का बिल बकाया होने के चलते बिजली विभाग ने बिजली काट दी,बिजली काटने के बाद मंदिर परिसर शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है।रात के अंधेरे में मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ता है।

वही सोचने वाली बात यह है की मंदिर प्रबंध समिति ने बिजली का बिल क्यों नही जमा किया जबकि मंदिर के पास सैकड़ो बीघा खेत है जिससे होने वाली आय किसके पास जमा होती है ,यादि यह खेतो से होने वाली आय किसी के पास जमा है तो उसने बिजली का बिल क्यों नही जमा किया है।

लोगो का कहना है कि पहले राम लीला कमेटी पुरानी बाजार के पास इस समय मंदिर का प्रबंधन था और राम लीला कमेटी ही मंदिर के खेतो को किसानों को उठाती थी और वही उनसे धन भी संग्रह करती थी,लेकिन इस समय नगर पालिका भरवारी ,एसडीएम सिराथू,भरवारी चौकी पुलिस के पास इसका प्रबंधन है,और नगर पालिका के पास इसका धन जमा किया जाता है,लेकिन इस मामले में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।जिसके चलते लोगो को समस्या से जूझना पड़ रहा है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor