कौशाम्बी जिला अस्पताल में बाहर से दवा मंगवाने का नही रुक रहा खेल,मरीज के तीमारदारों से जबरन मंगवाई जाति है दवाई और इंजेक्शन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी जिला अस्पताल में बाहर से दवा मंगवाने का नही रुक रहा खेल,मरीज के तीमारदारों से जबरन मंगवाई जाति है दवाई और इंजेक्शन,

यूपी के डिप्टी सीएम एवम स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक के सख्त आदेशो के बावजूद कौशाम्बी जिला अस्पताल मे स्वास्थ्य व्यवस्था पर डाक्टर और फार्मासिस्ट कुंडली मारकर बैठे है और मिलकर गरीब मरीजो को अस्पताल के बाहर से मेरोपेनम इंजेक्शन मागवा कर धन दोहन कर रहे है, मामले की शिकायत किए जाने पर सीएमएस ने मामले मे जानकारी कर कार्यवाई की बात कही है।

करारी थाना क्षेत्र के सादिकपुर सेमरहा गाव के रहने वाले सर्वेश कुमार खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का गुजर बसर करते है,उनका बेटा मिथलेश कुमार शुक्रवार की दोपहर शादी समारोह मे शामिल होकर घर लौट रहा था,बड्गाव के समीप बाइक के सामने बकरी आ जाने से वह बाइक समेत जमीन पर गिर पड़ा, उसे गंभीर चोट आई है,स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुचाया। पुलिस से सूचना पा कर सर्वेश अपने बेटे के समीप जिला अस्पताल पहुचे। अस्पताल मे डॉक्टरों ने बेटे के इलाज के लिए उन्हे पर्ची लिखकर बाहर से इंजेक्शन लाने को कहा। जिस पर वह बाहर के मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन खरीद कर ले आए। इंजेक्शन की कीमत 1790 रुपये थी।

उन्होने इनती महगी दावा मगवाए जाने की शिकायत जिला अस्पताल के सीएमएस से की है। सीएमएस डॉ सौरभ शुक्ल ने बताया, मरीज से इंजेक्शन बाहर से मागवाए जाने की जानकारी उन्हे नहीं मिली है। यदि ऐसा कोई प्रकरण सामने आता है तो जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor