कौशाम्बी,
बिजली कटौती, बिजली बिल माफी एवं नहरों में पानी की समस्या को लेकर सकिपा का प्रदर्शन, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन,
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे गुरुवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी कर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी डॉ विश्राम यादव को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में किसानो एवं आम जनता की तमाम समस्यायों के समाधान की मांग की गई।
गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिला पंचायत परिसर मंझनपुर में एकजुट हुए और बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता अजय सोनी ने की। इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि आज पूरे जनपद के किसान और आम जनता परेशान हैं। न रोस्टर से बिजली मिल रही है, न नहरों में पानी आ रहा है। साथ ही जर्जर सड़को की मरम्मत न होने से लोग चोटिल हो रहे हैं। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि किसानो के निजी नलकूप का बिजली बिल अभी तक माफ नहीं किया गया है।
इसके बाद पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत परिसर से जिला कलक्टर हाउस पहुंचे और प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी डॉ विश्राम यादव को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ करने, विद्युत की अघोषित कटौती बंद कर ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर से 20 घंटे और नगरीय क्षेत्रो में 22 घंटे विद्युत आपूर्ति करने, रामगंगा नहर, करारी माइनर नहर एवं इनके रजबहों में टेल तक जलापूर्ति करने, उदहिन से बंबूपुर, उदहिन से अफजलपुरवारी, टेवा से देवरा, ओसा चौराहा से नहर होकर महमदपुर मजरा देवखरपुर तक जर्जर सड़को की मरम्मत कराने, जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव गांव पाइप लाइन बिछाने के नाम पर की जा रही खुदाई के चलते खराब किए जा रहे रास्तों का समुचित मरम्मत कार्य कराने जैसी मांगे शामिल थी।
ज्ञापन स्वीकार करते हुए अपर जिला अधिकारी डॉ विश्राम यादव ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने एवं समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर ठाकुर राघवेंद्र सिंह, वेद यादव, मनोज सोनी, सुरजीत वर्मा, वीरेंद्र तिवारी, विकास कसेरा, जयसिंह पटेल, नितेश मौर्य, मिथुन गौतम, रंजीत सरोज, परिहार सिंह लोधी, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।