भरवारी रेलवे क्रासिंग पर RUB पुल का निर्माण जल्द,सर्वे का कार्य हुआ पूरा,देखे ऐसे बनेगा RUB

कौशाम्बी,

भरवारी रेलवे क्रासिंग पर RUB पुल का निर्माण जल्द,सर्वे का कार्य हुआ पूरा,देखे ऐसे बनेगा RUB,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम से लोगो को बहुत जल्द राहत मिलने वाली है,रेलवे भरवारी रेलवे क्रासिंग पर बहुत जल्द रेल अंडर पास ब्रिज (RUB) का निर्माण कराने जा रहा है,इसके लिए सर्वे का कार्य पूरा हो गया है,शासन से आदेश मिलते ही टेंडर सहित अन्य सभी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

कौशाम्बी जिले के सबसे व्यस्ततम रेलवे क्रासिंग भरवारी में जाम के झाम से लोग कई सालो से परेशान है,जाम के चलते बाइक और कार सवार सहित स्कूली बच्चे और उनकी बस घंटो धूप में खड़े रहते है,जिससे लोगो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।रेलवे इस पर बहुत जल्द RUB का निर्माण कराएगा और लोगो को जाम के झ़ाम से मुक्ति मिल जाएगी।

इस RUB के निर्माण के दौरान रेलवे क्रासिंग के दोनो तरफ कुछ लोगो के मकानों की क्षति भी हो सकती है,रेलवे विभाग अपने RUB के मानक के अनुसार अतिक्रमण को साफ करेगा जिसमे कई लोगो के मकान इसकी जद में आ सकते है जिन्हे नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।आशा की जा रही है कि 2024 के पहले ही इस RUB का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor