भरवारी की यह सड़क हल्की बारिश में बन जाती है तालाब,लोगो को होती है समस्या,

कौशाम्बी,

हल्की बारिश में सड़क बन जाती है तालाब,लोगो को होती है समस्या,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर में पानी टंकी परिसर वाली सड़क में हल्की बारिश से ही पानी भर जाता है,बारिश होने के बाद यह सड़क तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है,जिससे भरवारी पानी टंकी मोहल्ले ,भटपुरवा और चमन्धा के लोगो को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 20 केशव नगर के लोगो ने इसकी शिकायत कई बार नगर पालिका में की लेकिन इसका कोई हल नहीं निकल पाया है,जिससे हल्की बारिश में भी यह रास्ता तालाब बन जाता है और लोगो को पानी में घुसकर आना जाना पड़ता है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के केशव नगर का यह रास्ता पहले से ही पा था,लेकिन ठेकेदार ने इंटरलॉकिंग बिछाते समय दूरी की कटौती कर दी, ठेकेदार ने इसमें गड़बड़ी कर दी और पूरा निर्माण नही कराया गया,बताया जा रहा है कि यह सड़क शीतला प्रसाद कौशल के मकान से पानी टंकी परिसर में बने मंदिर तक पास हुई थी,इसका टेंडर भी यही तक हुआ था,लेकिन ठेकेदार थोड़ी दूर तक की सड़क बनाना छोड़कर फरार हो गया,जिसका खामियाजा आज केशव नगर की जनता भुगत रही है।

मोहल्ले के लोगो ने अध्यक्ष और ईओ से मांग किया है कि इस सड़क में भर जाने वाले पानी की व्यवस्था करने एवम संबंधित ठेकेदार को बुलाकर उसे इसके निर्माण कराए जाने संबंधित जांच करे एवम इस सड़क में छूटी हुई स्थान का निर्माण कराए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor