कौशाम्बी,
भरवारी में पूर्व विधायक दयाराम द्वारा दी गई एंबुलेंस की हालत खराब,कई साल से प्रयोग में नही लाई जा रही एंबुलेंस,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में कई वर्षो पूर्व चायल के पूर्व विधायक दयाराम ने जनता की समस्याओं को देखते हुए एक एंबुलेंस/शव वाहन की व्यवस्था की थी,पूर्व विधायक द्वारा दिए गए एंबुलेंस/शव वाहन से भरवारी कस्बे सहित तमाम लोगो को इमरजेंसी में अस्पताल जाने की एवम प्रयागराज अस्पताल तक जाने की सुविधा होती थी,लेकिन पिछले कुछ सालों से नगर पालिका के अधिकारियों की अनदेखी के चलते दूसरो के इलाज की मदद करने वाली एंबुलेंस खुद अपने इलाज के लिए तरस रही है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में एंबुलेंस के संबंध में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कविता पासी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके पिता तुल्य ससुर जी ने इसको दिया था लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से एंबुलेंस की हालत खराब हो गई है,उन्होंने ईओ शैलेंद्र मिश्रा को एंबुलेंस को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का आदेश दिया है।