महंगी सब्जियों ने बिगाड़ दिया घर का बजट,किलो में लेने वाली सब्जियां अब पाव में बिक रही

कौशाम्बी,

महंगी सब्जियों ने बिगाड़ दिया घर का बजट,किलो में लेने वाली सब्जियां अब पाव में बिक रही,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मानसून आते ही बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है,जिले में टमाटर,परवल,बैगन,मिर्ची सहित कई सब्जियों के दाम जहा पेट्रोल के दाम के बराबर और किसी के अधिक हो गए है, जिससे रसोई का बजट भी बिगड़ गया है,जहा लोग सब्जियों को किलो के भाव पर खरीदते थे वही आज सब्जियां पाव के भाव अथवा ग्राम में खरीदी जाने लगी है।

जिले में मिर्ची ₹120 किलो तो टमाटर 140 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है,अदरक तो ₹300 किलो तक बाजार में बिक रही ह,लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, सब्जी लेने बाजार जा रहे लोगो को जहा ₹100 में एक थैला सब्जी मिल जाती थी वही अब नाम मात्र की सब्जियां मिल रही है।

सब्जियों के रेट में महंगाई ने घर की रसोई का बजट ही बिगाड़ दिया है,बहुत सी सब्जियां तो अब किचन से गायब भी होने लगी है। सब्जी लेने बाजार पहुंचे लोगों का कहना है सब्जियों के दाम में 3 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, महंगाई से गरीब की रसोई पर भी असर पड़ा है, रोज कमा कर खाने वाले लोग बाजार से नाम मात्र की सब्जियां ही खरीद पा रहे हैं।

बेमौसम बारिश होने के कारण बाजार में सब्जियां कम आ रही है,जिसको लेकर सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। व्यापारियों का कहना है कि बेमौसम बारिश होने से सब्जियां खराब हो रही है जिसको लेकर बाजार में सब्जी कम आने पर दाम आसमान छू रहे हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor