कौशाम्बी,
ओडीएफ भरवारी में सामुदायिक शौचालय में बंद रहता है ताला,बाहर शौच जाने को मजबूर महिलाए,बुजुर्ग,
यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही रुकने का नाम नही ले रही है,जिसके चलते आम लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,शासन के निर्देश पर शौचालय तो बना दिए गए लेकिन शौचालय में बंद ताला आम जनता के लिए समस्या बनी हुई है।जिसके चलते पूर्ण ओ डी एफ घोषित नगर पालिका परिषद भरवारी में लोग लोटा लेकर शौचालय जाने को मजबूर है।
नगर पालिका परिषद भरवारी में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है,शौचालय में कर्मचारी की तैनाती भी गई है लें न शौचालय में हमेशा ताला बंद रहने से लोगो को मजबूरन बाहर शौच के लिए जाना पड़ता है,केशव नगर वार्ड नंबर 20 में सोनकर मोहल्ले के लोगो ने बताया कि शौचालय पिछले कई महिले से बंद है,जब से उसको रंगरोगन कराया गया है तभी से ताला बंद कर दिया गया,कभी कभी एक कर्मचारी आता है तो वह शौचालय जाने के लिए दस रुपए की मांग करता है तभी शौचालय में घुसने देता है।
शौचालय में बंद ताला और दस रुपए शुल्क के संबंध में जब उक्त कर्मचारी से बात की गई तो उसने बताया कि हमने टेंडर लिया है,जिसके लिए शुल्क निर्धारित है,इस लिए हम रुपए लेते है,वही लोगो का कहना है की सरकार ने शौचालय बाहर न जाना पड़े इसके लिए यहां शौचालय बनवाना गया है,लेकिन यहा तो वसूली ही शुरू हो गई है।
महिलाओ का कहना है कि सरकार सारी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराती है और कर्मचारी रुपए वसूलने में लगा आहे,महिलाओ ने बताया कि ऐसे में सरकार बेटियो की सुरक्षा कैसे कर पाएगी जब वह शौच के लिए खेत और जंगल की तरफ जाएंगी।लोगो ने नगर पालिका अध्यक्ष से इस मामले को संज्ञान में लेकर आवश्यक कदम उठाने और कार्यवाई की मांग की है।