रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी द्वारा मंदिर निर्माण में पुजारी डाल रहा विघ्न, रेलवे कर्मचारी ने सीएम योगी से की शिकायत

कौशाम्बी,

रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी द्वारा मंदिर निर्माण में पुजारी डाल रहा विघ्न, रेलवे कर्मचारी ने सीएम योगी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के रहने वाले एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी इन दिनों एक शनि देव की मंदिर सहित शौचालय व स्नानागार स्थानीय लोगों को बनाकर दान में देना चाह रहा है। यह निर्माण वह भरवारी के गौरा रोड़ बड़ी कुटी स्थित राम जानकी मंदिर में करा रहा है। पर मंदिर निर्माण में बड़ी कुटी की देख रेख में लगा पुजारी विघ्न डाल रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित रेलवे कर्मचारी ने सीएम योगी सहित जिला प्रशासन से की है।

भरवारी पुरानी बाजार मोहल्ले का रहने वाला राम चंद्र चौरसिया पुत्र स्व. भगवान दास चौरसिया रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी है। नौकरी से से रिटायर्ड होने के बाद अब वह भगवान की सेवा करना चाह रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर राम चंद्र चौरसिया ने भरवारी के गौरा रोड़ बड़ी‌ कुटी मंदिर परिसर में राधा कृष्ण, शनि देव व बजरंग बली सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित करने के लिए मंदिर बनवा रहा है और शौचालय व स्नानागार का निर्माण भी वह स्थानीय गणमान्य लोगों से सहमति लेकर करवा रहा है।

लेकिन बड़ी कुटी मंदिर में पहले से देख रेख कर रहा पुजारी अमृत लाल पटेल उसे मंदिर निर्माण नही करने दे रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो पुजारी सुबह से लेकर शाम तक प्रतिदिन मंदिर परिसर में नशेड़ियों को बैठाकर सिर्फ़ अड्डे बाजी करता है। पुजारी ‌के इस कृत्य से नाराज़ रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी रामचंद्र ने स्थानीय जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बीते 21 अगस्त 2023 को लखनऊ पहुंच कर सीएम के जनता दरबार में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करते हुए मंदिर निर्माण कराये जाने की‌ मांग की है।

रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के अनुसार जनता दरबार के दौरान मुख्यमंत्री कार्यालय में मौजूद आईएएस अधिकारी अजीत पाल को प्रार्थना पत्र देते हुए मंदिर निर्माण में बाधा बन रहे पुजारी के कारनामों को भी बताते हुए मंदिर निर्माण में सहायता की गुहार लगायी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor