कौशाम्बी,
भरवारी के कान्हा गौशाला में लाखो की कीमत से निर्मित गोबर गैस संयंत्र बिना उपयोग के हुआ बेकार,
यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी के कान्हा गौशाला में सुविधा के लिए लाखो की कीमत से निर्मित गोबर गैस संयंत्र का उपयोग आज तक नही किया जा सका,जिसके चलते गौशाला में गोवंश के गोबर से बिजली बनाने और उपयोग करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट फेल होता दिख रहा है।लाखो की कीमत के इस गोबर गैस संयंत्र को लगाने के बाद आज तक प्रयोग में नही लाया जा सका है,जिससे बिना बिजली के गौशाला में अंधेरा कायम हो जाता है।
नगर पालिका परिषद भरवारी के पलहाना में स्थित कान्हा गौशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी और लापरवाही के चलते फेल होता दिख रहा है,लाखो की कीमत से गौशाला में गोबर गैस संयंत्र तो लगा दिया गया लेकिन उसका प्रयोग नहीं किया जा सका।जिसके चलते जहा एक ओर गौशाला में गोबर एकत्रित होता जा रहा है वही गोबर से बिजली बनाने की मशीन धूल खा रही है।
कान्हा गौशाला में गोबर गैस संयंत्र के स्थान पर मिट्टी डलवाकर गोवंशो के एकत्रित गोबर को भी मिट्टी के नीचे दबाने का काम नगर पालिका प्रशासन कर रहा है।
इस संबंध जब अधिशाषी अधिकारी सुनील मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम अभी कुछ महीने पहले आए है,हमे इसकी जानकारी नहीं थी,इस गोबर गैस संयंत्र को जल्द ठीक कराकर प्रयोग में लाया जाएगा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार किया जाएगा।