बारिश के दौरान भरभरा कर गिरा जर्जर कच्चा मकान,मासूम बच्चियों के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर महिला

कौशाम्बी

चायल तहसील क्षेत्र के मूरतगंज ब्लाक के लाला का पुरवा गांव में बारिश के दौरान भरभरा कर एक कच्चा मकान गिर गया है। गलीमत तो यह रही कि घर में निवास कर रहे लोगों को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है। लेकिन गृह स्वामी विमला देवी का कहना है कि गृहस्थी का पूरा सामान मलबे के अंदर दब गया है ,जिससे पीड़ित महिला को भारी नुकसान हो गया है। जानकारी के अनुसार लाला का पुरवा गांव निवासी स्व: राम बहादुर यादव की पत्नी विमला देवी की माली हालत ठीक ना होने के कारण गांव में कच्चा मकान बनाकर वह अपनी चार बेटियों के साथ किसी तरह गुजर – बशर कर रही थी लेकिन लगातार बारिश होने के कारण कच्चा जर्जर मकान बारिश के दौरान भरभरा कर गिर गया और इस हादसे में घर के सदस्य को किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई। विमला देवी का कहना है बारिश के कारण जर्जर कच्चा मकान गिर जाने से उसका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है हल्का नेखपाल को इस मामले की सूचना दी गयी है।मगर उनकी तरफ से भी पीड़ित परिवार को कोई आश्वाशन नही मिला है।पीड़ित परिवार सरकार से मिलने वाले प्रधानमंत्री आवास और प्राकृतिक आपदा राहत राशि की आश लगाए हुए है जिससे उसके परिवार का गुजारा हो सके।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor