कौशाम्बी,
भरवारी में एक घंटे से अधिक खड़ी रही मालदा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस,यात्री रहे परेशान,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर मालदा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अचानक दोपहर में आकर खड़ी हो गई,ट्रेन के काफी देर तक खड़े होने के बाद गर्मी से परेशान यात्री भी प्लेटफार्म पर टहलने लगे,ट्रेन एक घंटे से अधिक समय तक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी रही।इस दौरान प्लेटफार्म पर पानी नहीं चलने से यात्री परेशान दिखे।
मालदा से दिल्ली जाने वाली 13413 फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन भरवारी रेलवे स्टेशन पर दोपहर को आकर खड़ी हो गई,ट्रेन दोपहर 2:14 से 3:24 तक खड़ी रही।इस दौरान यात्री काफी परेशान दिखे।
ट्रेन खड़ी होने के संबंध में जब रेलवे के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया की यह ट्रेन बनारस की तरफ से आती है और दिल्ली जाती है,लेकिन वहा पर कुछ कार्य चल रहा है जिसके चलते इस ट्रेन को पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से डायवर्ट कर दिया गया है।इसका कानपुर पहुंचने का समय रात में 9 बजे का है और इसलिए इस ट्रेन को भरवारी सहित कई स्टेशनों पर खड़ा कर समय से इसको कानपुर तक पहुंचाया जाएगा।