लेखपाल की मनमानी से छात्रा परेशान,मां शिक्षामित्र है इसलिए लेखपाल ने निरस्त कर दिया छात्रा का आय प्रमाण पत्र

कौशाम्बी,

लेखपाल की मनमानी से छात्रा परेशान,मां शिक्षामित्र है इसलिए लेखपाल ने निरस्त कर दिया छात्रा का आय प्रमाण पत्र,

यूपी के कौशाम्बी जिले में क्षेत्रीय लेखपाल जे मनमानी के चलते एक छात्रा बहुत परेशान है,कालेज के जमा करने के लिए छात्रा ने आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया तो लेखपाल ने छात्रा की मां शिक्षामित्र के रूप में तैनात है इसलिए आय प्रमाण पत्र को ही निरस्त कर दिया, छात्रा कालेज में अब आय प्रमाण जमा नही कर पा रही है जिससे उसे छात्रवृत्ति नही मिल पाएगी।

मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के दरियापुर मझियांवा का है जहा की रहने वाली छात्रा वर्षा दिवाकर दिलीप सिंह इंटर कालेज बाकरगंज में इंटर की छात्रा है,कालेज में आय प्रमाण पत्र मांगने पर उसने सहज जन सेवा केंद्र से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। आवेदन के बाद लेखपाल ने छात्रा का आय प्रमाण पत्र मात्र इस कारण से निरस्त कर दिया क्योंकि छात्रा के पिता तो मजदूरी करते है लेकिन उसकी मां प्राथमिक विद्यालय पश्चिम शरीरा में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत है।

लेखपाल द्वारा आय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए जाने से छात्रा अब कालेज में आय प्रमाण पत्र नही जमा कर पा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor