भरवारी का रेलवे फाटक हुआ खराब,घंटे भर तक परेशान रहे लोग,जाम में फंसी रहे बाइक,कार,स्कूल बस सवार

कौशाम्बी,

भरवारी का रेलवे फाटक हुआ खराब,घंटे भर तक परेशान रहे लोग,जाम में फंसी रहे बाइक,कार,स्कूल बस सवार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे का रेलवे फाटक सोमवार की दोपहर में खराब हो गया,रेलवे फाटक खराब होने पर दोनो तरफ लंबा जाम लग गया,जाम में बाइक सवार, कार और स्कूल की बसे फंस गए और परेशान रहे।

भरवारी कस्बे में रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से लोग प्रतिदिन परेशान होते है, जाम के जहां से लोगो को राहत नहीं मिल पा रही है,वही सोमवार की दोपहर में अचानक रेलवे फाटक ही खराब हो गया,रेलवे फाटक के खराब होने के बाद दोनो तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई,वही इस जाम में बाइक,कार सवारों के साथ साथ स्कूल  बस के बच्चे भी परेशान दिखे।

बहरहाल रेलवे फाटक के खराब होने की जानकारी होने पर रेलवे के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी पहुंचे और रेलवे फाटक को सही किया,रेलवे फाटक के सही होने के बाद लगभग एक घंटे बाद फाटक खुला तो फिर से जम लग गया।हालांकि कुछ देर बाद जाम समाप्त हो गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor