नगर पालिका भरवारी में पुलिस चौकी के बगल में पानी टंकी पर बना रैन बसेरा,यात्रियों के रुकने की हुई व्यवस्था

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में पुलिस चौकी के बगल में पानी टंकी पर बना रैन बसेरा,यात्रियों के रुकने की हुई व्यवस्था,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है,बढ़ती ठंड और शीतलहर ने लोगो को दुबकने पर मजबूर कर दिया है,ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है,जिस पर नगर पालिका प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है।

नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में ठंड के दौरान बाहरी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था पुलिस चौकी भरवारी के बगल में स्थित पानी टंकी पर एक हॉल में रैन बसेरा बनाया गया है,इस रैन बसेरा में दस यात्रियों के रुकने की संपूर्ण व्यवस्था की गई है।

अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा ने बताया कि पुलिस चौकी के बगल में स्थित पानी की टंकी परिसर में बाहरी यात्रियों के ठंड में रुकने की व्यवस्था की गई है,कोई यात्री यदि रात में कही से आकर रुकने वाला होंटो वह उक्त स्थान पर पहुंचकर रात्रि विश्राम कर सकता है।

अधिशासी अधिकारी सुनील मिश्रा ने बताया कि सोमवार की रात्रि से नगर पालिका क्षेत्र में अलाव की भी व्यवस्था कर दी गई है,अब नगर पालिका क्षेत्र में प्रमुख चौराहों पर अलाव जलने शुरू हो गए है जिससे यात्रियों को ठंड से राहत मिलेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor