नगर पालिका भरवारी में ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य,सभासदों ने पाई गड़बड़ी,की शिकायत

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य,सभासदों ने पाई गड़बड़ी,की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में इन दिनों विकास कार्य जैसे सड़क व नाली निर्माण कार्यों का ठेकेदारों कों टेंडर देकर कार्य कराया जा रहा है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य कों मानक के अनुरूप न करके घटिया क्वालिटी के मटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है, जिसका नगर पालिका के सभासदो द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है और इसकी शिकायत नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी, नगर अध्यक्ष व जे. ई. कों किया गया, लेकिन फिर भी बेलगाम ठेकेदारों द्वारा मानक के अनुसार कार्य नही किया जा रहा है।

मामला नगर पालिका भरवारी के वार्ड नंबर 14 रसूलपुर काजी का है, जहाँ एक नाली निर्माण घटिया सामग्री से कराया जा रहा है, वार्ड के सभासद सादाब सिद्दीकी ने निर्माण कार्य का अपने सभासद साथियों के साथ मौके पर जाकर निरिक्षण किया तो पाया कि नाली निर्माण में जिस मसाले का प्रयोग किया जा रहा वह बिल्कुल घटिया क्वालिटी का है,जिसमें बालू, ईंट,गिट्टी और सीमेंट का प्रयोग किया रहा है उसकी गुणवत्ता ठीक नही है,उन्होंने तत्काल जे. ई. मनोज सिंह कों फोन के माध्यम से अवगत करा कर कार्य कों बंद कराया और मसाले का सिम्पल लेकर जाँच के लिए भेज दिया गया।

वार्ड के सभासदों का आरोप है कि इस घटिया निर्माण और कमीशन बाजी के पीछे आखिर कौन है,उनका आरोप है कि किसके सह पर यह घटिया कार्य कराया जा रहा है,कोई भी इस पर कुछ भी जवाब नही दे रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor