कौशाम्बी,
यूपी के कौशाम्बी में आज से 5 दिनो के लिए बंद हो गया यह रेलवे क्रासिंग,ऐसे करे अपनी यात्रा पूरी
यूपी के कौशाम्बी जिले का व्यस्तम रेलवे क्रासिंग भरवारी का रेलवे फाटक आज से पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया है,भरवारी का रेलवे फाटक 03 जनवरी बुधवार की सुबह 7.30 बजे से 07 जनवरी की रात 10 बजे तक के लिए बंद रेलवे ने बंद कर दिया है। रेलवे क्रासिंग पर रेलवे लाइन की मरम्मत और स्लीपर बदलने के लिए रेलवे विभाग पांच दिनों के लिए रेलवे ने रेलवे फाटक को बंद कर दिया है।
रेलवे के PWI ब्रम्हशंकर पांडेय ने बताया कि रेलवे क्रासिंग पर रेलवे लाइन की मरम्मत और स्लीपर बदलने के लिए भरवारी का 13 B रेलवे फाटक 03 जनवरी से 07 जनवरी तक पांच दिनों के लिए बंद किया गया है,रेलवे फाटक बंद होने की दशा में सभी लोग रोही बाईपास होकर आ और जा सकते है और अपनी यात्रा पूरी कर सकते है।