नगर पालिका भरवारी में महंगा है सीवर सेक्शन मशीन का शुल्क,प्राइवेट संस्था प्रयागराज से आकर कम शुल्क में साफ कर रही शौचालय टैंक

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी में महंगा है सीवर सेक्शन मशीन का शुल्क,प्राइवेट संस्था प्रयागराज से आकर कम शुल्क में साफ कर रही शौचालय टैंक,

यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में चुनाव को अभी मात्र कुछ ही महीने बीते है और नगर पालिका प्रशासन ने कई जन सुविधाओ के शुल्क में बिना बोर्ड की बैठक के ही वृद्धि कर दी है,जिससे नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली जनता को सुविधाएं अन्य क्षेत्र की अपेक्षा महंगी मिल रही है।

मामला नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो के शौचालय टैंक की सफाई से जुड़ा है,नगर पालिका क्षेत्र में शौचालय टैंक की सफाई के लिए सीवर सेक्शन मशीन पिछले कार्यकाल में खरीदी गई थी,लोगो का कहना है कि सीवर टैंक साफ कराने का शुल्क पूर्व में कम था लेकिन वर्तमान समय में सीवर सेक्शन मशीन का शुल्क अधिक कर दिया गया है,जबकि नगर पालिका का सीवर सेक्शन मशीन का टैंकर भी छोटा है,जिससे पूरा शौचालय का टैंक भी साफ नही हो पता है।

वही प्रयागराज जनपद से प्राइवेट संस्था की सीवर सेक्शन मशीन भरवारी में ही कम शुल्क में आकर शौचालय टैंक को साफ कर देती है,नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुल्क वृद्धि से लोगो में नाराजगी है वही जनता और सभासदों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन के लोग जनता के हित में नहीं शासन के हित में अपनी सोच रखकर लोगो से अधिक शुल्क वसूलने में जुटे हुए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor