सकिपा के तत्वावधान मे सिराथू ब्लॉक के ग्राम मोंगरी कड़ा के संपन्न हुई चौपाल,सुनी गई जनसमस्या

कौशाम्बी,

सकिपा के तत्वावधान मे सिराथू ब्लॉक के ग्राम मोंगरी कड़ा के संपन्न हुई चौपाल,सुनी गई जनसमस्या,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे गुरुवार को सिराथू ब्लॉक के ग्राम मोंगरी कड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में तमाम किसान और ग्रामीण शामिल हुए। चौपाल कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रदेव तिवारी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर और अक्षत, धूप, दीप, अगरबत्ती से पूजन किया गया। इसके बाद कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर लोगों ने मोंगरी के ताल में सिंचाई के लिए सुविधा न होने से फसलों के सूखने से बचाव के लिए राजकीय नलकूप की स्थापना की मांग की। इसी के साथ मोंगरी के ताल में भारी बारिश होने पर जलभराव की समस्या से हर साल फसलों के डूबने का मामला उठाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समर्थ किसान पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि मोंगरी के ताल में राजकीय नलकूप की स्थापना होने चाहिए। साथ ही जलभराव की समस्या के लिए नाला निर्माण होना जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासन से हम मांग करते हैं। साथ ही लोगों से समर्थ किसान पार्टी से जुड़ने एवं पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन नंद किशीर तिवारी ने किया। इस अवसर पर राजकरण द्विवेदी, अंकुश सिंह, राम मूरत मिश्रा, बिनोद कुमार दुबे, वीरेंद्र यादव, रामकुमार सरोज, घनश्याम निर्मल आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor