माघ मेला ड्यूटी में रेलवे स्टेशन पर आई GRP पुलिस फ़ोर्स ठंड में बदबूदार और फटे टेंट में रहने को मजबूर

कौशाम्बी,

माघ मेला ड्यूटी में भरवारी रेलवे स्टेशन पर आई GRP पुलिस फ़ोर्स ठंड में बदबूदार और फटे टेंट में रहने को मजबूर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला में पहुंचने वाले यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे प्रशासन ने भरवारी रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की है।

यह GRP पुलिस फ़ोर्स  04 जनवरी से लेकर आने वाले 08 मार्च तक भरवारी रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेगी।उच्चाधिकारियों के निर्देश पर भरवारी रेलवे स्टेशन पर एक एसआई , दो हेड कांस्टेबल सहित छ: कांस्टेबलों की तैनाती हुई है।

रेलवे प्रशासन द्वारा इन दस GRP पुलिस के जवानों के रहने के लिए सिर्फ़ दो कपड़ों के टेंट लगाये गये है, इन दिनों भीषण कड़ाके की ठंड पड़ रही है ,और जो टेंट इन दस GRP के जवानों के लिए लगाये गये है वो पूरी तरह से फटे हुए है जोकि नाकाफी है और साथ ही टेंट के बगल में ही रेलवे के क्वार्टर में निवास करने वाले लोग कूड़ा भी फेंक रहे है,जिसके दुर्गंध से ड्यूटी में तैनात GRP के जवान परेशान है‌।

भरवारी रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के लिए आये GRP के एसआई मनदीर सिंह, सहित कांस्टेबल संजीव कुमार, अंकित मावी , सुनील, सोनू, वीरेन्द्र आदि‌ का कहना है कि इस समय कड़ाके की ठंडक के चलते इन फटे टेंटों में कैसे रहा जा सकता है।

वही भरवारी रेलवे पर बने क्वार्टर में रहने वाले लोग टेंट के बगल में ही कूड़ा भी फेंक कर गंदगी किये हुए है,इसके अलावा बंदरों का भी आतंक भरवारी रेलवे स्टेशन पर बहुत है। जिसके चलते अक्सर बंदरों और जहरीले जंतुओं का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में ड्यूटी में तैनात GRP के जवान खुद को सुरक्षित रखते हुए असलहों की सुरक्षा कैसे करें‌ ड्यूटी में तैनात लोग इसे लेकर परेशान है,लेकिन उच्च अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor