कौशाम्बी,
भरवारी का व्यापारी आवारा सांडो से परेशान,प्रशासन मूकदर्शक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में शासन के सख्त आदेश का पालन करने में प्रशासन लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहा है,शासन के सख्त आदेश के बावजूद नगर पालिका परिषद भरवारी में हर प्रमुख चौराहे पर आवारा पशु (सांड) दिखाई पड़ते है लेकिन प्रशासन इन्हे गौशालाओं में संरक्षित नही कर रहा है।
जिसके चलते नगर पालिका के हर चौराहे पर सांडो की लड़ाई और आतंक बना हुआ है, चौराहों पर सांडो की लड़ाई के दौरान लोग गिर जाते है, वही कई बार बाइक भी टूट जाती है,सांडो की लड़ाई के दौरान राहगीर और दुकानदार दहशत में रहते है।लेकिन नगर पालिका प्रशासन गैर जिम्मेदार बना हुआ है।जबकि शासन का सख्त आदेश है कि खुले में एक भी आवारा पशु घूमता हुआ न दिखाई पड़े,लेकिन नगर पालिका प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।








