भरवारी में रेलवे कालोनी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार को हटाने के लिए RPF ने बिजली विभाग को लिखा पत्र

कौशाम्बी,

रेलवे कालोनी के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन तार को हटाने के लिए RPF ने बिजली विभाग को लिखा पत्र,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन परिसर पर रेलवे कालोनी के ऊपर से गुजर रही नगर पालिका भरवारी की आबादी को सप्लाई देने वाली हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन तार को सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे परिसर से हटवाने के लिए RPF पुलिस चौकी इंचार्ज ने शुक्रवार को विद्युत विभाग के साथ-साथ रेलवे के अधिकारियों को पत्र भेजा है।

भरवारी रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के निवास के लिए रेलवे कालोनियां बनाई गयी है, कुछ दिनों पहले भरवारी रेलवे स्टेशन परिसर पर भरवारी पावर हाउस द्वारा भरवारी नगर की आबादी को बिजली की सप्लाई देने के लिए एक 650 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था और इस ट्रांसफॉर्मर में 11 हजार वोल्ट की विद्युत सप्लाई देने के लिए रेलवे कालोनियों के ऊपर से तार ले जाई गयी है।

ये तारें इन दिनों इकदम लूज होकर कालोनियों की छत पर नीचे लटकर रही है जिससे किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। इस हादसे से लोगों को बचाने के लिए भरवारी रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ चौकी के इंचार्ज सुरेन्द्र पासवान ने रेलवे परिसर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत की तारों को हटवाने के लिए विद्युत विभाग के साथ साथ रेलवे के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor