कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी ईओ राम सिंह ने नगर पालिका में चल रही फागिंग का किया निरीक्षण,संबंधित को दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, मच्छरों के प्रकोप से लोग मच्छर जनित कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में आ रहे है,जिसकी शिकायत नगर पालिका के लोगो ने ईओ राम सिंह से की थी,ईओ राम सिंह के आदेश पर नगर पालिका के सभी पच्चीस वार्डों मे फागिंग करवाया जा रहा है।फागिंग सही तरीके से किया जाए इसके लिए ईओ राम सिंह और लिपिक बबलू गौतम स्वयं निरीक्षण कर रहे है।
ईओ राम सिंह ने बताया कि नगर पालिका भरवारी के ही कुछ वार्डों से शिकायत मिली की फागिंग करने वाले कर्मचारी वार्डों में फागिंग के लिए घुसते तो है पर आधे रास्ते से ही वापस लौट आते है। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए वह और लेखा लिपिक बब्लू गौतम फागिंग के दौरान कई वार्डों का निरिक्षण करने निकल पड़े और फागिंग के काम में लगे कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी की नगर सभी पच्चीस वार्डों के प्रत्येक गाँवों में फागिंग होनी चाहिए जिससे क्षेत्र के लोगों को मच्छरों से राहत मिल सके।








