
ज़िले में बेसहारा गौवंशो से परेशान किसान मंगलवार को गौवंशो को इकट्ठा कर पैदल चल कर लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित गिरधरपुर गढ़ी स्थित गोशाला में पहुचाया। इस दौरान किसानों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ा। मंझनपुर तहसील इलाके के सरसावा ब्लाक के अगल-बगल गाँवो के किसान बेसहारा घूम रहे गौवंशो से परेशान थे। गौवंशो के झुंड खेत मे घुस कर पूरी फसल चट कर जाते हैं। इससे परेशान किसानों ने अपनी समस्या सम्बंधित अधिकारियों से बताई, तो उन्होंने पूरे इलाके के बेसहारा गौवंशो को इकट्ठा कर गंगा किनारे बने गौशाला में छोड़ने को कहा। गौवंशो को इकट्ठा कर किसान जब टेवा गाँव के पास पहुचे तो ग्रमीणों से मार-पीट हो गयी। टेवा के लोगो को लगा कि किसान गौवंशो को यह छोड़कर चले जायेंगे। पुलिस के समझने बुझाने पर मामला शान्त हुआ। कादीपुर के पास लंबा जाम लग गया। सुबह के निकले भूखे-प्यासे किसान जब कमासिन गाँव के पास पहुचे तो वह के लोगो ने स्वगत करते हुए बिस्किट के पैकेट बंटे। तमाम तरह की मुसीबत खेलकर किसानों ने गौवंशो को गिरधरपुर गढ़ी स्थित गौशाला में पहुचा कर राहत की सांस ली। इस दौरान बेसहारा गौवंशो को ले जा रहे किसानों के साथ मार-पीट की घटना के बाद पुलिस बॉडर टू बॉडर किसानों और गौवंशो की सुरक्षा में लगी रही।