भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को शेष तालाबों में एक सप्ताह के अन्दर पानी भरवाने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को शेष तालाबों में एक सप्ताह के अन्दर पानी भरवाने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम राजेश कुमार राय ने कार्यालय कक्ष में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गर्मी के दृष्टिगत तालाबों में भरवाये जा रहें पानी के सम्बन्ध में बैठक की।

बैठक में अधिशासी अभियंता, सिंचाई जगदीश लाल ने बताया कि लक्ष्य 140 तालाबों के सापेक्ष 56 तालाबों में नहर द्वारा पानी भरवाया जा चुका हैं, जिस पर डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी को सत्यापन कराने के निर्देश दियें। बैठक में सहायक अभियंता, नलकूप श्री आशीष कुमार ने बताया कि लक्ष्य 185 तालाबों के सापेक्ष 78 तालाबों में नलकूप के माध्यम से पानी भरवाया जा चुका हैं।

डीएम ने अधिशासी अभियंता, सिंचाई एवं सहायक अभियंता, नलकूप को एक सप्ताह के अन्दर शेष रह गये तालाबो में भी पानी भरवाने के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने गर्मी के दृष्टिगत जिला पंचायतराज अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक ग्राम के कम से कम 01 तालाब में पानी भरवाने के निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor