राम वन गमन मार्ग में पड़ने वाली जमीन के अधिग्रहण में लापवाही और भुगतान नही किए जाने से युवक परेशान,शिकायत के बावजूद नही मिली मदद 

कौशाम्बी,

राम वन गमन मार्ग में पड़ने वाली जमीन के अधिग्रहण में लापवाही और भुगतान नही किए जाने से युवक परेशान,शिकायत के बावजूद नही मिली मदद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रशासनिक अनदेखी के चलते राम वन गमन मार्ग में पड़ने वाली जमीन के अधिग्रहण में लापवाही और भुगतान नही किए जाने से जमीन का मालिक परेशान है,शिकायत के बावजूद उसे मदद नहीं मिल पा रही है,जमीन के असली मालिक को ही उसकी जमीन का मुबावजा नही मिल पा रहा है,जिसके चलते वह परेशान है और अधिकारियो के कार्यालय के चक्कर लगा रहा है।

मामला मंझनपुर तहसील क्षेत्र के हिनौता गांव का है जहा के राजीव रंजन मिश्रा ने अधिकारियो को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि राम वन गमन मार्ग 731-A के अन्तर्गत जो भूमि अधिकृत की गई है उक्त भूमि के अर्जन में भारी अनियमितता की गई है, जिसमें कर्मचारियो एवं अधिकारियों की मिलीभगत से अनियमितता की गई है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसे सम्पत्ति का मालिकाना हक मिल गया है और उक्त परिसंपत्ति में किसी अन्य व्यक्ति का नाम अंकित कर दिया गया है, ऐसे उदारहरण के तौर पर भैया लाल गुप्ता पुत्र रामफल गुप्ता निवासी याम बड़ी अढौली क्षेत्र में भूमि है सम्पति का मुआवजा मिल गया है। जिसका गाटा संख्या 420 है और परसम्पत्ति का मुआवजा 419 के नाम से अंकित कर दिया गया है। इसी प्रकार से राजीव रंजन मिश्रा पुत्र. स्वाश्री इन्द्रजीत मिश्रा निवासी हिनौता गाटा संख्या 423 है ,संपत्ति का मुआवजा मिल गया है और उसी 423 का परिसंपत्ति किसी अन्य सक्ति के नाम अंकित कर दिया गया है।

इस प्रकार से जनता को परेशानियों का समना करना पड़ रहा है, इस प्रकार से कई गांवों के व्यक्तियों को परेशानियों सामना करना पड़ रहा है। शिकायत किए जाने के बावजूद कोई निस्तारण नहीं किया जा रहा है, इस समस्या के समाधान के लिये शासन-प्रशासन से आग्रह हो कि इसका पुनः का निस्तारण किया जाय और न्याय किया जाए।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor