खुझा एवं जुवरा से मंझनपुर होकर प्रयागराज के लिए रोडवेज बस चालू कराने की मांग को लेकर सकिपा ने दिया धरना

कौशाम्बी,

खुझा एवं जुवरा से मंझनपुर होकर प्रयागराज के लिए रोडवेज बस चालू कराने की मांग को लेकर सकिपा ने दिया धरना,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी ने शुक्रवार को जिले के सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती गांवों से मंझनपुर होकर प्रयागराज तक नई रोडवेज बस चालू कराए जाने की मांग को लेकर नवीन रोडवेज बस डीपो मंझनपुर में धरना दिया और नारेबाजी कर अपर क्षेत्रीय प्रबंधक को संबोधित एक ज्ञापन विभागीय कर्मी को सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में सिराथू ब्लॉक के ग्राम खुझा मजरा अफजलपुरवारी से उदहिन बुजुर्ग चौराहा, तुलसीपुर, मंझनपुर होकर एवं ग्राम जुवरा से नारा चौराहा, दुवरा चौराहा, मंझनपुर होकर प्रयागराज तक नई रोडवेज बस चलवाने की मांग की गई।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 21 जून को समर्थ किसान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मंझनपुर स्थित नवीन रोडवेज बस अड्डा स्थित अपर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय (रोडवेज) पहुंचे और धरना दिया। इस अवसर पर कौशांबी के अपर क्षेत्रीय प्रबंधक हरिओम श्रीवास्तव नदारद रहे। उनके नदारद रहने से पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि धरना प्रदर्शन को सुनकर अपर क्षेत्रीय प्रबंधक जानबूझकर गायब हो गए हैं और अपना मोबाइल बंद कर दिया है। इससे नाराज होकर पार्टी कार्यकर्ता काफी देर तक हो हल्ला करते रहे।

आखिर में प्रयागराज के अपर क्षेत्रीय प्रबंधक (रोडवेज) आर एस वर्मा से विभागीय कर्मियों ने फोन पर वार्ता कराई तब जाकर कार्यकर्ता शांत हुए। इसके बाद विभागीय बुकिंग लिपिक राजमणि यादव को अपर क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम संबोधित एक ज्ञापन पार्टी नेता अजय सोनी के नेतृत्व में सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से कौशांबी जनपद के सिराथू ब्लॉक के ग्राम खुझा मजरा अफजलपुरवारी से उदहिन बुजुर्ग चौराहा, तुलसीपुर, मंझनपुर होकर एवं सिराथू ब्लॉक के ग्राम जुवरा से नारा चौराहा, दुवरा चौराहा, मंझनपुर होकर प्रयागराज तक नई रोडवेज बस चलवाने की मांग की गई।

इसके पूर्व रोडवेज बस स्टॉप स्थित धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि नई रोडवेज बसों के संचालन को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार पार्टी द्वारा मांग की जा रही है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई जिसके चलते सिराथू ब्लॉक के दर्जनों सीमावर्ती गांवों के हजारों यात्रियों को भारी असुविधा और दिक्कत होती है जबकि विभागीय अधिकारियों के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही।

इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही खुझा मजरा अफजलपुरवारी से उदहिन बुजुर्ग चौराहा, तुलसीपुर, मंझनपुर होकर एवं सिराथू ब्लॉक के ग्राम जुवरा से नारा चौराहा, दुवरा चौराहा, मंझनपुर होकर प्रयागराज तक नई रोडवेज बस न चलवाई गई तो समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचंद्र केसरवानी, राजेश यादव, भैरव प्रसाद गौतम, वेद यादव, राजवंत सिंह राजेश गौतम, परिहार सिंह लोधी, सियाराम लोधी, बद्री प्रसाद प्रजापति, मुन्ना पटेल आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor