स्कूल के रास्ते पर भरा बारिश का पानी,स्कूली बच्चे पानी से होकर पहुंचते है स्कूल,प्रशासन मूकदर्शक

कौशाम्बी,

स्कूल के रास्ते पर भरा बारिश का पानी,स्कूली बच्चे पानी से होकर पहुंचते है स्कूल,प्रशासन मूकदर्शक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जनसमस्याओं से मुंह मोड़ प्रशासन और जनप्रतिनिधि अपने में मस्त रहते है और आम जनता जनसमस्याओं के साथ ही अपना जीवन जीने में जुटी रहती है,वही प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीण जनसमस्याओं से घिरे रहते है और समस्याओं से जूझते रहते है ।

ताजा मामला मांझपुर तहसील क्षेत्र के लहना गांव का है जहा के प्राथमिक स्कूल को जाने वाले रास्ते पर बारिश के सीजन में हमेशा पानी भरा रहता है,इस पानी भरे रास्ते से गुजरकर कई गांव के लोग आवागमन करते है और आए दिन दुर्घटना के शिकार हो जाते है।

वही गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय को देखे तो इस विद्यालय के बाहर और रास्ते में बारिश का पानी भर जाने से स्कूल आने वाले स्कूली बच्चों को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है,स्कूली बच्चे बारिश के पानी से भरे हुए रास्ते से होकर ही स्कूल पहुंचते है और आए दिन गिरकर उनको चोट लगती और कही उनके बसते कॉपिया भीगकर खराब हो जाती है।ग्रामीणों ने इसकी कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन आजतक इस समस्या का निराकरण नहीं हो सका है।ग्रामीणों ने नवागत डीएम मधुसूदन से इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor